आज का दिन हम सबके लिए बहुत ही खुशी का होता है क्यूंकि आज ही वो ऐतिहासिक दिन है जब भारत को अपनी आजादी मिली थी।। आज हम सब मिलके भारत का 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं ,लेकिन हम उन महान क्रांतिकारियो और शहीदों को भी श्रद्धांजलि देते हैं जिनकी वजह से ही हमें ये आजादी मिली।।
2020 का वर्ष पूरी दुनिया के लिए बहुत ही दुखद रहा है ,एक ऐसी महामारी की वजह से जिसने हर देश को हिला कर रख दिया है। Corona virus के कारण कोविड-19 आज पूरे देश में फैलता जा रहा है और हम सबकी ज़िन्दगी को भी प्रभावित कर रहा है।। आज हम अपने देश की आजादी का जश्न मना रहे हैं पर अभी हमें Corona virus से आजादी नहीं मिली है।। पर वक़्त के साथ हम सब मिलके इसका भी हल निकाल ही लेंगे बस हम सबको कुछ नियमों का पालन करना है खुद का और सोशल distancing का पूरा खयाल रखना है।
जय हिन्द ।। जय भारत